Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिModi Live : रायपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी, कहा-छत्तीसगढ़ में...

Modi Live : रायपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी, कहा-छत्तीसगढ़ में एक ही चर्चा है कि बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो

Chhattisgarh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Live ) छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे आज सुबह 10.45 बजे रायपुर पहुंचे। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित एक शासकीय कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश को 7500 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी। वहीं इसी मैदान पर बीजेपी की ओर से विजय जनसंकल्प सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें मोदी पहुंचे। इस दौरान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला।

मोदी (Modi Live ) ने साइंस कॉलेज मैदान पर जनसभा के भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में की। प्रदेश के देवी-देवताओं को याद करते हुए उन्होंने जय जोहार से लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने सभा में आ रहे तीन कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत पर श्रद्धांजलि दी। अपने 30 मिनट के संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ही चर्चा है कि बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो। 

यह राज्य भाजपा (Modi Live ) ने बनाया है और यहां के लोगों को भाजपा ही समझती है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर शराब घोटाले को लेकर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा कि कांग्रेस करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। छत्तीसगढ़ में भी सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन हर भ्रष्टाचारी सुन ले मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की बड़ी बातें

  • अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके सामने एक बड़ा पंजा खड़ा हो गया है। कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वो छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट लूट कर बर्बाद कर देगा। गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है, गंगा जी हाथ में लेकर दावा किया था, लेकिन आज घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है
  • इनके फरेब की पोल खोलने के लिए इनके एक वादे की याद दिलाना चाहता हूं, वो वादा था शराबबंदी लागू करने का। कहा था कि अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभाओं को शराबबंदी का अधिकार दिया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया है।
  • इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है, कांग्रेस ने यहां की माताओं बहनों से छग से धोखा कियाआरोप है कि कमीशन के पैसे उगाहे जाते थे वो कांग्रेस पार्टी के खाते में जाते थे। इसी घोटाले के कारण यहां ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री वाला फार्मूला लागू नहीं हो पाया। कांग्रेस के लिए छग एटीएम है।
  • बीते तीन चार वर्षों में जो चुनाव देश में हुए उसकी जिम्मेदारी यहां के नेताओं को इसीलिए दी जाती थी। यहां कोई विभाग, काम ऐसा नहीं है जिसमें घोटाला नहीं है, सेंड माफिया, लैंड माफिया, कोल माफिया न जाने कैसे कैसे माफिया यहां फल फूल रहे हैं।