Chhattisgarh News : बुधवार की शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Raipur Meeting) रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट से शाह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे। शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में घोषणा पत्र समिति से लेकर विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में अमित शाह (Amit Shah Raipur Meeting) ने प्रदेश के भाजपा नेताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा, सारे नेता छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले चुनाव पर फोकस करें। स्थानीय नेता तय करें कि सरकार बनानी है कि नहीं। सूत्रों की माने तो शाह ने सख्त लहजे में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं से कहा कि आपस में लडऩे की बजाए जीत के लिए लड़ो। वहीं उन्होंने दो टूक यह भी कह दिया कि सिफारिश से कोई टिकट नहीं मिलेगा। लड़ोगे तो जीतोगे, जीतोगे तभी पाओगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाह (Amit Shah Raipur Meeting) अपने साथ सर्वे रिपोर्ट लेकर आए थे, जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय दावेदारों का नाम था। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारियों के साथ-साथ सभी नेताओं के सामने वह रिपोर्ट रखी गई और वन टू वन चर्चा की गई। इसके साथ ही चुनाव अभियान समिति, चुनाव समन्वय समिति के साथ अन्य मुद्दों पर बात हुई।
बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने संगठन के कामकाज की रिपोर्ट रखी। इस रिपोर्ट के आधार पर शाह ने सुधार करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 68 सीट मिली थी। जबकि भाजपा 15 सीटों पर ही सिमट गई थी। अभी उप चुनाव के बाद कांग्रेस के 71 सीट है और भाजपा के 13 विधायक हैं।
बैठक में (Amit Shah Raipur Meeting) पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।