BUSINESS

Gold Rate : चढ़ता ही जा रहा सोना! हफ्तेभर में फिर छू लिया नया मुकाम

Gold Rate Weekly Update : सोने की कीमतें ( Gold Rate) थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार नए रिकॉर्ड बनाते हुए बीते सप्ताह गोल्ड ने घरेलू बाजार से लेकर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) तक अपनी चमक बिखेरी है। 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने का भाव MCX पर 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम से चढ़कर 95,239 रुपये तक पहुंच गया है। यानी महज चार कारोबारी दिनों में सोना लगभग 1987 रुपये महंगा हो गया। इस महीने की शुरुआत से अब तक सोना करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला है।

MCX पर गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड ( Gold Rate)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर इस सप्ताह गोल्ड ने अपना ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया। सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमत जहां 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 17 अप्रैल को यह बढ़कर 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

निवेशकों के बीच सोने ( Gold Rate) की मांग लगातार बनी हुई है, जिसकी वजह से इसकी कीमतों में तेजी आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अस्थिरता, महंगाई और भू-राजनीतिक तनावों के चलते सोना सुरक्षित निवेश के रूप में उभर रहा है।

घरेलू बाजार में भी सोने की चमक ( Gold Rate)

घरेलू बाजार में भी सोने ने अपनी चमक बिखेरी है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सप्ताह के शुरुआत में 24 कैरेट सोने का दाम 93,102 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो बढ़कर 94,910 रुपये तक पहुंच गया। यानी एक सप्ताह में घरेलू बाजार में सोने की कीमत में लगभग 1808 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

अन्य कैरेट में सोने के दाम इस प्रकार रहे ( Gold Rate)

गुणवत्ता सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट 94,910 रुपये
22 कैरेट 92,630 रुपये
20 कैरेट 84,470 रुपये
18 कैरेट 76,880 रुपये
14 कैरेट 61,220 रुपये

(नोट : ये दरें बिना मेकिंग चार्ज और जीएसटी के हैं। वास्तविक कीमत में टैक्स और अन्य शुल्क जुड़ सकते हैं।)

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत ( Gold Rate)

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं, महंगाई दर में वृद्धि और डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। इसके अलावा ट्रेड वॉर और आर्थिक मंदी की आशंका ने भी सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प बना दिया है। भारत जैसे बाजार में शादी-ब्याह के सीजन और त्योहारी मांग भी सोने के दाम को मजबूती दे रही है।

एक मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव ( Gold Rate)

अगर आप भी रोजाना सोने और चांदी के भाव जानना चाहते हैं तो इसके लिए बस एक मिस्ड कॉल काफी है। आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में आपको SMS के जरिए लेटेस्ट रेट्स की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा IBJA की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर भी रोजाना अपडेटेड रेट्स देखे जा सकते हैं।

सोने की शुद्धता कैसे जांचें ( Gold Rate)

सोने की खरीदारी करते समय उसकी शुद्धता की जांच करना बेहद जरूरी है। हॉलमार्किंग के जरिए सोने की शुद्धता की पुष्टि की जाती है। यहां बताया गया है कि किस कैरेट के सोने पर क्या अंकन होता है

24 कैरेट सोना : 999

23 कैरेट सोना : 958

22 कैरेट सोना : 916

21 कैरेट सोना : 875

18 कैरेट सोना : 750

नोट : 22 कैरेट सोना आभूषण निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है, जबकि 24 कैरेट शुद्ध सोने का उपयोग आमतौर पर निवेश के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button