ITMS launched in Raigarh : अवैध पार्किंग पर अब जनता भी करेगी निगरानी, मोबाइल से कटेगा चालान

2 Min Read
20
25
26
22
21
19
24
12

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ – रायगढ़, 23 सितंबर  सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से रायगढ़ जिले में अब महानगरों की तर्ज पर आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जा रहा है। इस व्यवस्था का उपयोग आम नागरिक अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कर सकेंगे।

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395

आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल ने जानकारी दी कि रायगढ़ में अक्सर वाहन चालकों द्वारा सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग करने से जाम की स्थिति बन जाती है। यदि आमजन भी यातायात व्यवस्था में सहयोग करें तो यातायात और बेहतर होगा। इसी सोच के तहत आईटीएमएस की शुरुआत की जा रही है, जो फिलहाल अवैध पार्किंग की शिकायतों पर कार्य करेगी। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नागरिकों से अपील है कि जब भी कहीं गलत पार्किंग दिखाई दे, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा हो, तो 10–15 सेकंड का वीडियो बनाकर एम-परिवहन ऐप में अपलोड करें। यह सूचना सीधे यातायात पुलिस रायगढ़ तक पहुंचेगी और सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद वास्तविक पाए जाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ ई-चालान जनरेट होगा।
कार्यक्रम के दौरान एसपी  दिव्यांग पटेल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश मरकाम, डीएसपी साइबर सेल डीएसपी  अनिल विश्वकर्मा, ट्रैफिक डीएसपी  उत्तम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर एम-परिवहन ऐप के उपयोग और ई-चालान भुगतान प्रक्रिया संबंधी पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

इस नई व्यवस्था से ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी। पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से विनम्र आग्रह किया है कि एम-परिवहन ऐप का सक्रिय रूप से उपयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग दें।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article