जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या

4 Min Read
20
25
26
22
21
19
24
12

राजधानी टाइम्स सीजी रायगढ़ :-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के दिए निर्देश।
रायगढ़, 22 सितम्बर 2025:-  कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में तहसील पुसौर के ग्राम गोर्रा निवासी समारू चौहान ने अपने मकान की छत के ऊपर से गुजर रहे 11 केवी विद्युत तार को हटवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह तार काफी ढीला हो चुका है और छत के बेहद पास होकर लटक रहा है, जिससे शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो सकती है और जान-माल का खतरा बना हुआ है। समारू ने यह भी बताया कि इस संबंध में उन्होंने कुसमुरा विद्युत केंद्र में पहले भी शिकायत किए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग को मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी तरह ग्राम पंचायत कोसमनारा के ग्रामीणों ने गांव के देवस्थल पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग को लेकर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि यह देवस्थल तालाब के पास स्थित है, जहाँ वर्षों से ग्रामीण धार्मिक अनुष्ठान व पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। किंतु गांव के ही कुछ लोगों द्वारा वहां जबरन कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम कोड़ातराई की धनमती सिदार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की मांग करते हुए बताया कि उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करता है और वर्तमान में जिस मकान में वे रह रहे हैं, वह अत्यंत जर्जर स्थिति में है। उन्होंने कलेक्टर से योजना का लाभ दिलाने की अपील की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा।
ग्राम परसापाली के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों ने जनदर्शन में उपस्थित होकर नवीन शाला भवन स्वीकृत किए जाने की मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड पुसौर के शासकीय प्राथमिक शाला परसापाली का भवन अत्यंत पुराना एवं जर्जर स्थिति में है। बरसात के दौरान भवन में जल रिसाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बना हुआ है। उन्होंने कलेक्टर से नया भवन स्वीकृत कराने हेतु निवेदन किया। वहीं, तहसील पुसौर के ग्राम पंचायत बिंजकोट के निवासियों ने गांव में अवैध शराब विक्रय पर रोक लगाने की मांग को लेकर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब निर्माण कर उसका विक्रय किया जा रहा है, जिससे गांव में अशांति का माहौल उत्पन्न हो रहा है। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनदर्शन कार्यक्रम में राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395
9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article