Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़बीजापुरBijapur News : ग्राम पंचायतों  में चलेगा गहन जन सुरक्षा अभियान, वंचित हितग्राहियों...

Bijapur News : ग्राम पंचायतों  में चलेगा गहन जन सुरक्षा अभियान, वंचित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के  जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बीजापुर ने बताया है कि वित्तीय सेवा विभाग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के ग्राम पंचायतों में 1 अप्रैल से तीन महीने के लिए गहन जन सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से वंचित हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में संतृप्ति अभियान अप्रैल से जून तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बैंकों को आबंटित ग्राम पंचायत अनुसार संबंधित बैंक के अधिकारी व कर्मचारी, बैंक सखी, एफएलसीआरपी की मदद से ग्राम पंचायतों मे जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देंगे। इन दोनों सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन और दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करना है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक या डाकघर में बचत खाता रखने वाले 18 से 50 साल के लोगों को मात्र 436 रूपए सालाना प्रीमियम पर किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में दो लाख रूपए का बीमा दिया जाता है। जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 साल के लोगों को मात्र 20 रूपए सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण स्थायी विकलांग के लिए दो लाख रूपए और आंशिक स्थायी विकलांग के मामले में एक लाख रूपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करती है। लोगों से आग्रह की गई कि उक्त शिविर में भाग लेकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ जरूर लें।