रायगढ़,10 सितंबर। रायगढ़ में NHM कर्मचारियों का आंदोलन लगातार 24 दिनों से जारी है। इस आंदोलन के अंतर्गत NHM कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए, जल सत्याग्रह किया, जहां केलो नदी के पानी में करीब ढाई घंटे तक खड़े होकर अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए। ज्ञात हो कि रायगढ़ समेत पूरे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर बड़ी संख्या में NHM कर्मचारी रैली करते हुए केलो नदी के खर्राघाट पुल के पास पहुंचे। सभी ने पानी में उतरकर जल सत्याग्रह करते हुए अपना आंदोलन किया।
इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारे भी लगाए। NHM कर्मचारियों ने बताया कि वे अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार की सार्थक पहल नहीं की गई है
जब तक मांगे नहीं होंगी पूरी, आंदोलन चलता रहेगा
कर्मचारी संघ के सचिव वैभव डियोडिया ने बताया कि बुधवार को जल सत्याग्रह किया गया है। तकरीबन ढाई घंटे तक कर्मचारी केलो नदी के पानी में खड़े रहे और अपनी मांगो को लेकर नारे लगाए। सरकार हमारी मांगों को जब तक पूरा नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा। अब आश्वासन नहीं आदेश चाहिए।
10 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे है आंदोलन
NHM कर्मचारी इन मांगों को लेकर कर रहे है आंदोलन
-
नियमितीकरण, स्थायीकरण
-
पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
-
ग्रेड पे निर्धारण
-
लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि
-
कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता
-
नियमित भर्ती में आरक्षण
-
अनुकम्पा नियुक्ति
-
मेडिकल और अन्य अवकाश
-
पारदर्शी स्थानांतरण नीति
-
10 लाख रूपये का कैशलेस बीमा