Thursday, October 17, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजED ACTION : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक को ईडी ने जारी किया...

ED ACTION : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक को ईडी ने जारी किया समन, कल पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले छह महीने से ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते महीने फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कांग्रेस विधायकों व नेताओंं के घर में दबिश दी थी। इस मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच अब भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। विधायक को ईडी ने आज मंगलवार 7 मार्च को पूछताछ के लिए राजधानी रायपुर के पुजारी पार्क स्थित कार्यालय में उपस्थित होने कहा है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने विधायक देवेंद्रे यादव के यहां बीते 20 फ रवरी को रेड मारी थी। जिसके बाद उन्हे निर्धारित दिनांक 1 मार्च को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना था। लेकिन विधानसभा सत्र के कारण वे पेश नहीं हो पाए थे। जिसके बाद ईडी ने फि र से उन्हें आज 7 मार्च को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। गौरतलब है कि 20 फ रवरी को सुबह चार बजे ईडी की टीम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड जामुल स्थित निवास पर पहुंची थी। 19 फ रवरी को अपना जन्मदिन मनाने के बाद विधायक देवेंद्र यादव अपने सेक्टर-5 स्थित निवास पर ही थे। इसी दौरान ईडी के अधिकारी वहां पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ शुरू कर दी। वहीं उनके हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की।