Chhattisgarh IPS Promotion : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने आईपीएस, देखें लिस्ट 

1 Min Read
Chhattisgarh IPS Promotion

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (SPS) के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति मिली है। (Chhattisgarh IPS Promotion) गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 27 अगस्त को अधिसूचना जारी की। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 26 अगस्त को चयन सूची 2024 को मंजूरी दी थी। गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार, इन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ कैडर के सात रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है। (Chhattisgarh IPS Promotion) यह सूची 6 अगस्त को चयन समिति की बैठक में तैयार की गई थी।

IMG 20250827 WA0021

यह पदोन्नति न केवल इन अधिकारियों के लिए गौरवपूर्ण है बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के लिए भी उपलब्धि है। अब ये अधिकारी राज्य में उच्च दायित्वों के साथ सेवा देंगे और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

(Chhattisgarh IPS Promotion)  आईपीएस में पदोन्नत अधिकारी

पंकज चंद्रा (जन्म : 21 जून 1972)

भावना पांडेय (जन्म : 11 नवम्बर 1974)

विमल कुमार बाईस (जन्म : 1 जुलाई 1968)

हरीश राठौर (जन्म : 6 जुलाई 1971)

वेदव्रत सिरमौर (जन्म : 22 फरवरी 1972)

राजश्री मिश्रा (जन्म : 19 जून 1970)

श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा (जन्म : 8 जुलाई 1977)

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading