रायगढ़। शहर के पटेलपाली स्थित उत्तम इन्टरनेशनल स्कूल के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 79 वॉ वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्कूल संचालक/संस्थापक-श्री गौतम चौधरी के हाथों झंडा फहराकर वीर शहीदों को सलामी दी गई। तत्पश्चात् कार्यक्रम की अगली पेशकश में सभागार कक्ष में मंचस्थ अतिथियों का स्वागत श्रीफल पुष्प से किया गया।
मंच संचालिका सौम्या मैम एवं पलक साव ने अपने बेहद अंदाज में स्वागत् गीत गाकर सभी छात्र-छात्राओं को करतल ध्वनि के साथ मंत्र मुग्ध किये। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए नन्हे-नन्हे बच्चों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झाँकी भी निकाली गई एवं बच्चों के द्वारा देश भक्ति की गान से अपनी कला संस्कृति धरोहर का परिचय देते हुए सभागार कक्ष रसयुक्त हो गया। यह विद्यालय आज की कलकलाति युग की परिचायक है, जहाँ संस्कार, संस्कृति एवं सौम्य-भाव को उकेरता हुआ अपनी परिचय दे रहा है। इतना ही नही यह विद्या का केन्द्र अपनी गौरव-गाथा की गान समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचे, जहाँ सभ्य समाज का निर्माण हो, अनेको कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की प्रस्तुती विहंग रही।
मंचासीन द्वारा सभी अध्यापक, अध्यापिका को धन्यवाद देते हुए अग्रसर बढ़ने की प्रेरणा दी गई। इस समारोह में स्कूल शिक्षक, शिक्षिका पलक दुबे, रश्मि, दीपा, नम्रता, तुलसी, भोली, गरिमा, राजू, सचिन, रविन्द्र, सोमेश साहू की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होने कुम्हार की तरह बच्चों को गढ़ रहा है, वह प्रतिफल हमें देखने को वास्तविक मिल रहा है। स्कूल के डायरेक्टर श्री संजय चौधरी द्वारा इन नन्हे-नन्हे बच्चों की प्रस्तुती देखकर सभी शिक्षकों को धन्यवाद किये। अंत में प्राचार्य महोदया-श्रीमती रश्मि साहनी के द्वारा समस्त आंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।