Raigarh News : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रायगढ़ की सड़कों पर तिरंगे (Raigarh Tiranga Yatra) का गर्वीला कारवां निकला, जो हेमू कालाणी चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौकों से गुजरता हुआ स्टेशन चौक पर थमा। इस तिरंगा यात्रा ने देशभक्ति की ऐसी लहर पैदा की, मानो हर दिल में भारत की धड़कन गूंज रही हो।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने श्याम टॉकीज चौक पर इस यात्रा का भव्य और जोशीला स्वागत किया। संतोष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, भारत वालेचा, नंदलाल मोटवानी, रवि कटारे, जुबेर रंगरेज, डोल नारायण देवांगन, विनय अग्रवाल, गोपी सिंह ठाकुर, मनीष उदासी, मनोहर छाबड़ा, रिक्की विश्वाश, विजय अग्रवाल, केशव तलरेजा, अल्ताफ लूनिया, सरदार सिंह, अभिलाष कच्छवाहा, विजय छाबड़ा, अभय अग्रवाल, अरविंद खनूजा, हनुमान अग्रवाल ने स्वागत किया।
वहीं चैतन्या देवांगन, मुदासिर हुसैन, अंतर हुसैन, अनिल कटियार, मनोज बेरीवाल, राकेश इंडोलिया, प्रकाश ठाकुर, सतीश पोशाक, दिलीप अग्रवाल, वारिस खान, जाहिर खान, मनोज अग्रवाल, महेंद्र राजपाल, प्रांजल तामस्कर, सुनील सोनी, प्रमोद अग्रवाल, अमित पोपट, सोमेश पटेल, रतिंदर रॉय, कलिका दत्त पांडे और राहुल मोड़ा जैसे शहर के गणमान्य लोगों ने पुष्पवर्षा और देशभक्ति के नारों के साथ यात्रा को यादगार बना दिया।
हाथों में तिरंगा थामे, भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ यात्रा में शामिल लोग शहर की सड़कों पर देशप्रेम का रंग बिखेरते चले। चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस स्वागत ने न केवल यात्रा (Raigarh Tiranga Yatra) के उत्साह को दोगुना किया, बल्कि रायगढ़वासियों के दिलों में राष्ट्रीय एकता और आजादी के जज्बे को और प्रज्वलित कर दिया। यह पल हर किसी के लिए गर्व का क्षण था, जो रायगढ़ की देशभक्ति की अमर गाथा को और मजबूत करता है। की वर्डस बनाकर देना
ये भी पढ़े : Asia Cup 2025 India vs Pakistan : 9 सितंबर को महासंग्राम, पाकिस्तान में खौफ, मांगी जा रही ये दुआ