Rajdhani Times CG : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने सोमवार 28 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए हल्की बारिश (Light Rain Chhattisgarh Alert) का अलर्ट जारी किया है।
यह चेतावनी दोपहर 1:20 बजे जारी की गई है और शाम 4:20 बजे तक वैध रहेगी। विभाग के अनुसार, प्रदेश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में अगले तीन घंटे के भीतर हल्की वर्षा होने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना तो होगा लेकिन सतर्कता भी जरूरी है।
मौसम विभाग (Light Rain Chhattisgarh Alert) की यह चेतावनी स्थानीय किसानों, वाहन चालकों और आम नागरिकों के लिए एक आवश्यक सूचना है। ऐसे में सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और आवश्यक सावधानियां अपनाएं।
इन जिलों में संभावित है बारिश
मौसम विभाग ने जिन जिलों में वर्षा की संभावना जताई है, वे हैं धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं। इन सभी जिलों को पीले रंग (Be Updated) में दर्शाया गया है, जिसका तात्पर्य है कि वहां के लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

हल्की बारिश के संभावित प्रभाव Light Rain Chhattisgarh Alert
खुले में रखी फसल या कृषि उपज को नुकसान हो सकता है।
बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
विजिबिलिटी कम होने के कारण यात्रा में 10-15 मिनट की देरी संभव है।
क्या करें, क्या न करें
बारिश के दौरान उर्वरक व कीटनाशकों का प्रयोग न करें।
वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और गीली सड़कों से बचें।
पेड़ों के नीचे या जलस्रोतों के पास शरण न लें।
बिना जानकारी के ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा से बचें।
ये भी पढ़े : Space Education In Schools : अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी अंतरिक्ष की उड़ान और सैनिकों की शौर्यगाथा