Friday, September 20, 2024
HomeकरियरIBPS में नौकरी : आठ हजार से ज्यादा पदों पर ​निकली ​वैकेंसी,...

IBPS में नौकरी : आठ हजार से ज्यादा पदों पर ​निकली ​वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक

जॉब डेस्क। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा बीते दिनों नोटिफिकेशन जारी किया था. IBPS द्वारा बताया गया था कि वह अधिकारी कार्यालय सहायक के पदों पर करेगा. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो चुकी है और 27 जून को खत्म हो जाएगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के द्वारा 8 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा.

 

वैकेंसी डिटेल्स 

  • कुल पदों पर भर्ती: 8 हजार 106 पद
  • ऑफिस असिस्टेंट: 4 हजार 483 पद
  • ऑफिसर स्केल: 2 हजार 676 पद

 

शैक्षिक योग्यता : अधिसूचना के अनुसार आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की जानकारी होना जरूरी है.

 

 

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

जरूरी तारीखें

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 7 जून 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख: 27 जून, 2022
  • परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन: 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022
  • प्रीलिम्स परीक्षा आयोजन की तारीख: अगस्त (संभावित)
  • मेंस परीक्षा आयोजन की तारीख: सितम्बर/अक्टूबर (संभावित)