Shubman Gill : ब्रेडमैन, गावस्कर और कोहली के रिकॉर्ड पर नजर! लॉर्ड्स में इतिहास रचने उतरेंगे शुभमन गिल

5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर दुनिया की नजरें, कप्तान के रूप में रनों का सबसे बड़ा इतिहास गढ़ने के बेहद करीब

By admin
4 Min Read
Shubman Gill
Highlights
  • शुभमन गिल अब तक 2 टेस्ट में 585 रन ठोक चुके हैं, अभी बाकी हैं 3 मैच यानी 6 पारियां
  • बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल ब्रेडमैन, गावस्कर, गूच और कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं
  • लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ही शुभमन दोहरा शतक और शतक जड़ चुके, तीसरे टेस्ट में कई कीर्तिमान तोड़ने का मौका

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़, 10 जुलाई 2025 : 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज ( Shubman Gill) फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस प्रतिष्ठित सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स (Lord’s)  मैदान में आज यानी 10 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

इस मुकाबले में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान शुभमन गिल ( Shubman Gill) पर टिकी होंगी, जो पिछले मुकाबले में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच चुके हैं। गिल ने दूसरे टेस्ट में एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ते हुए कुल 430 रन बना डाले थे। अब तीसरे मैच में उनके पास बतौर कप्तान नया रिकॉर्ड गढ़ने का सुनहरा मौका है।

ब्रेडमैन का कप्तानी रिकॉर्ड खतरे में!

टेस्ट इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रेडमैन के नाम है। उन्होंने 1936 में एशेज सीरीज में 810 रन बनाए थे। उनके बाद इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच आते हैं, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे। भारत के सुनील गावस्कर भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 1978 में एक टेस्ट सीरीज में 732 रन ठोके थे।

ये भी पढ़े : JanSamarth Loan Process : खेती के लिए चाहिए पैसा? सरकार 3 लाख तक का दे रही लोन, जानें कैसे मिलेगा

विराट कोहली ने भी एक सीरीज में बतौर कप्तान 655 रन बनाए हैं। अब शुभमन गिल ( Shubman Gill) इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 585 रन बना लिए हैं और उनके पास अभी 3 टेस्ट मैच यानी संभावित 6 पारियां बाकी हैं। अगर वो अपनी मौजूदा फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो कोहली, गावस्कर और यहां तक कि ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

अब तक कैसा रहा है Shubman Gill का प्रदर्शन

इस सीरीज के पहले टेस्ट में लीड्स के मैदान पर गिल ने पहली पारी में 147 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, हालांकि दूसरी पारी में वे सिर्फ 8 रन ही बना सके। मगर दूसरे टेस्ट में गिल ने शानदार वापसी की और पहली पारी में 269 रन ठोक दिए। दूसरी पारी में भी उनका बल्ला गरजा और उन्होंने 161 रनों की तूफानी पारी खेली। इस तरह दो मैचों में शुभमन गिल के नाम अब तक कुल 585 रन दर्ज हो चुके हैं।

टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी निशाने पर

गिल सिर्फ बतौर कप्तान नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक सीरीज में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के भी बेहद करीब हैं। यह रिकॉर्ड अभी डॉन ब्रेडमैन के नाम है, जिन्होंने 1930 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 974 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक भी जड़ा था।

ब्रेडमैन के बाद दूसरे स्थान पर हैं इंग्लैंड के हैमंड, जिन्होंने 905 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर एमए टेलर हैं, जिनके नाम 839 रन दर्ज हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो गावस्कर के नाम दो बार 700+ रन हैं — 1970-71 में 774 रन और 1978-79 में 732 रन। हाल ही में 2023 में यशस्वी जायसवाल ने भी 712 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 2014-15 में 692 रन बनाए थे। अब शुभमन गिल इन सभी दिग्गजों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं।

 

Share This Article