Raipur Airport Flights : रायपुर एयरपोर्ट को जल्द मिलेगा अंतरराष्ट्रीय दर्जा, विदेश यात्रियों के लिए खुलेगा नया द्वार

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्र सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ से विदेशों के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जाएं। फिलहाल एयरपोर्ट से हर दिन 31 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं जो देश के 17 बड़े शहरों से जुड़ी हैं।

By admin
4 Min Read
Raipur Airport Flights : रायपुर एयरपोर्ट को जल्द मिलेगा अंतरराष्ट्रीय दर्जा, विदेश यात्रियों के लिए खुलेगा नया द्वार
Highlights
  • वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने पर जोर।
  • वर्तमान में रायपुर से हर दिन औसतन 31 उड़ानें 17 घरेलू शहरों के लिए संचालित।
  • हाल ही में झारसुगुड़ा, उत्तेला और विशाखापट्टनम के लिए मौसमी और नई उड़ानों की घोषणा।
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Raipur Airport International Update : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Airport Flights)  स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिलने जा रहा है। यह ऐलान उस समय और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इस मुद्दे को प्राथमिकता दी। फिलहाल 17 शहरों के लिए 31 फ्लाइट्स रोजाना चल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से छत्तीसगढ़ को वैश्विक कनेक्टिविटी मिलेगी।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। जहां क्षेत्रीय सहयोग और अवसंरचना विकास पर चर्चा हुई। इसी कड़ी में रायपुर एयरपोर्ट से सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत को लेकर भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जोर दिया और अधिकारियों को इस दिशा में पहल करने के निर्देश दिए

 

1975 से लेकर अब तक का सफर  (Raipur Airport Flights)  

रायपुर एयरपोर्ट की शुरुआत वर्ष 1975 में हुई थी, लेकिन शुरुआती दशकों में यह हवाई अड्डा बेहद कम उपयोग में आता था। केवल सरकारी और निजी चार्टर्ड विमानों का ही यहां आना-जाना होता था। एयर इंडिया की पहली नियमित उड़ान दिल्ली के लिए शुरू हुई थी, वह भी छत्तीसगढ़ बनने से बहुत पहले, जब यह अविभाजित मध्यप्रदेश का हिस्सा था।

वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद एयरपोर्ट से केवल दो प्रमुख उड़ानें—दिल्ली और मुंबई के लिए—चला करती थीं। यात्रियों को एक ही दिन में आना-जाना भी संभव नहीं था। लेकिन समय के साथ सुविधाएं बढ़ीं और उड़ानों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ। अब रायपुर एयरपोर्ट से देश के 17 प्रमुख शहरों के लिए नियमित उड़ानें संचालित हो रही हैं।

 

अब तक की स्थिति और आगे की तैयारी (Raipur Airport Flights)  

रायपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन औसतन 31 उड़ानें संचालित हो रही हैं, जो कुल 17 शहरों से रायपुर को जोड़ती हैं। इस नेटवर्क में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, इंदौर और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। वहीं, Star Air, IndiaOne और IndiGo जैसे एयरलाइन ऑपरेटर्स नई उड़ानों को भी जोड़ रहे हैं, जिससे यात्री संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय दर्जे के बाद संभावनाएं (Raipur Airport Flights)  

जैसे ही रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलेगा। छत्तीसगढ़ से दुबई, सिंगापुर, बैंकॉक जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इससे उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन और प्रवासी भारतीयों को बड़ा लाभ मिलेगा। वर्तमान में विदेशों में जाने के लिए लोगों को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता जैसे महानगरों में जाना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय अधिक लगता हैँ, बल्कि पैसे भी अतिरिक्त खर्च होते हैं।

 

रायपुर एयरपोर्ट से जुड़ाव: उड़ानों का शहरवार विवरण

शहर साप्ताहिक उड़ानें एयरलाइन नोट्स
दिल्ली (DEL) 36 Air India, IndiGo 2-3 फ्लाइट/दिन
मुंबई (BOM) 21 IndiGo सुबह और शाम दोनों स्लॉट
हैदराबाद (HYD) 29–31 IndiGo बिजनेस यात्रियों के लिए प्रमुख
कोलकाता (CCU) 20 IndiGo पूर्वी भारत का गेटवे
बेंगलुरु (BLR) 20 IndiGo आईटी हब से सीधा संपर्क
इंदौर (IDR) 14 IndiGo मध्य भारत से बढ़ी सुविधा
चेन्नई (MAA) 7 IndiGo सप्ताह में 1 फ्लाइट प्रतिदिन
अहमदाबाद (AMD) 7 IndiGo पश्चिम भारत से कनेक्टिविटी
पुणे (PNQ) 7 IndiGo शिक्षण एवं औद्योगिक केंद्र
गोवा (GOI) 7 IndiGo पर्यटन स्थल
विशाखापत्तनम (VTZ) मौसमी (जून–अक्टूबर) IndiGo सर्दियों में अधिक डिमांड
झारसुगुड़ा (JRG) नई उड़ान Star Air जून 2025 से प्रारंभ
उत्तेला (उड़ीसा) मौसमी IndiaOne Air जून–अक्टूबर तक सीमित उड़ानें

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article