Electricity Tariff Hike in Chhattisgarh : जुलाई से महंगी होगी बिजली, 40 रुपये तक ढीली हो सकती है 64 लाख उपभोक्ताओं की जेब

राज्य में 64 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से ज्यादा बिल चुकाना होगा। सीएसपीडीसीएल ने हर स्लैब में 15 से 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, जिससे उपभोक्ताओं पर औसतन 20 से 40 रुपये का मासिक बोझ बढ़ेगा। नियामक आयोग में जनसुनवाई पूरी हो चुकी है, टैरिफ रेट जल्द जारी होगा।

By admin
2 Min Read
Electricity Tariff Hike in Chhattisgarh
Highlights
  • CSPDCL को 4550 करोड़ का घाटा, बिजली दरों में बढ़ोतरी तय
  • बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी पूरी, नियामक आयोग की सुनवाई खत्म
  • इस बार थ्री-फेज और सिंगल-फेज उपभोक्ता दोनों प्रभावित होंगे

Electricity Price Chhattisgarh : जुलाई से छत्तीसगढ़ (Electricity Tariff Hike in Chhattisgarh)  में बिजली की दरें महंगी हो सकती हैं। विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को सभी उपभोक्ता श्रेणियों की बिजली दरों में प्रति यूनिट 15 से 20 पैसे की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। कंपनी का कहना है कि उसे 4,550 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है जिसकी भरपाई जरूरी है।

इसके चलते छत्तीसगढ़ के आम उपभोक्ताओं  पर हर महीने 20 से 40 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। पिछले वर्ष भी जून में बिजली (Electricity Tariff Hike in Chhattisgarh) की दरों में संशोधन हुआ था, और अब एक बार फिर एक जुलाई से दरें बढ़ने की पूरी संभावना है। घरेलू, कृषि और छोटे व्यापारियों को मिलने वाली सब्सिडी के चलते कंपनी को भारी वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है।

टैरिफ रेट पर फैसला जल्द  (Electricity Tariff Hike in Chhattisgarh)

नियामक आयोग में पहले तकनीकी व विधिक सदस्य की नियुक्ति नहीं होने के कारण निर्णय टलता रहा। अब 19-20 जून को जनसुनवाई के बाद उपभोक्ता व जनप्रतिनिधियों की राय कंपनी को भेजी जा रही है, जिसके आधार पर अंतिम समीक्षा के बाद नया टैरिफ रेट तय किया जाएगा।

बिजली दरों में बढ़ोतरी प्रस्ताव

विवरणआंकड़े / स्थिति
राज्य में कुल उपभोक्ता64 लाख
घरेलू उपभोक्ता40.48 लाख
वृद्धि का प्रस्तावहर स्लैब में 15-20 पैसे प्रति यूनिट
संभावित मासिक बढ़ोतरी20 से 50 रुपये
घाटा (सीएसपीडीसीएल)4,550 करोड़ रुपये
पहले से बढ़ा FPPAS शुल्क7.15 प्रतिशत

 

वर्तमान घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें (सिंगल फेज)

यूनिट खपत सीमाप्रति यूनिट दर (₹)
0 – 1003.90 ₹
101 – 2004.10 ₹
201 – 4005.50 ₹
401 – 6005.50 ₹
600 से अधिक8.10 ₹

थ्री फेज कनेक्शन की दरें

यूनिट खपत सीमाप्रति यूनिट दर (₹)
0 – 1006.05 ₹
101 – 4007.05 ₹
401 से अधिक8.45 ₹

 नोट: हर स्लैब में 15-20 पैसे तक की बढ़ोतरी की संभावना है।

Share This Article