सीतापुर में नदी पार करते समय बह गए 4 लोग, महिला और भाई-बहन लापता

सीतापुर के ढोढ़ागांव में मैनी नदी पार करते समय चार लोग तेज बहाव में बह गए। 20 घंटे बाद भी लापता, SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। छत्तीसगढ़ में बारिश से बढ़ी आपदा की मार।

By admin
2 Min Read
सीतापुर
Highlights
  • लगातार बारिश से उफान पर मैनी नदी
  • तेज बहाव में बह गए ग्रामीण
  • SDRF और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है

Ambikapur NEWS : उत्तर छत्तीसगढ़ में जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ागांव के पास बहने वाली मैनी नदी में गुरुवार शाम चार ग्रामीण तेज बहाव में बह गए। लापता लोगों में एक महिला, एक किशोरी और दो भाई-बहन शामिल हैं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव और चिंता का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढोढ़ागांव निवासी सोमारी पति कसटू, अंकिता, बिनावती और उसका भाई अरसय पिता सुरेश खुखड़ी-पुटु लेने के लिए नदी के पार गए थे। दिनभर की बारिश के बीच शाम के वक्त जब वे वापस लौट रहे थे, तभी मैनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। चारों ने नदी पार करने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में बह गए।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने चारों को खेत की ओर से नदी की ओर बढ़ते देखा था। जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सूचना मिलते ही केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह, पुलिस दल और तहसीलदार के साथ राजस्व अमला मौके पर पहुंचा। अंबिकापुर से SDRF की टीम भी बुला ली गई है।

सीतापुर में रातभर की तलाश, नहीं मिली सफलता

रातभर की तलाश के बावजूद अब तक चारों का कोई सुराग नहीं मिला है। नदी के दोनों किनारों पर सघन खोज अभियान जारी है लेकिन बारिश और बढ़े हुए जलस्तर के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे राहत कार्य में और चुनौती आने की आशंका है। तहसीलदार सीतापुर ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। यह घटना न सिर्फ जल प्रबंधन की आवश्यकता को रेखांकित करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट सिस्टम की कमी को भी उजागर करती है।

 

 

 

 

 

 

Share This Article