Chetak 3001 Launch 2025 : बजाज ऑटो (Bajaj Chetak 3001 launch) ने भारतीय बाजार में अपना नया और अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 3001 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत केवल ₹99,990 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह नया वेरिएंट पुराने बजाज चेतक 2903 मॉडल को रिप्लेस करेगा, जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये थी। चेतक 3001 में 3kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है। यह ई-स्कूटर शहरी आवागमन के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
नए चेतक 3001 में कंपनी ने नियो-रेट्रो स्टाइलिंग बरकरार रखी है, जो पूरी चेतक लाइनअप की पहचान है। इसके फ्लोरबोर्ड पर माउंटेड बैटरी पैक और 35 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज इसे अन्य स्कूटर्स की तुलना में ज्यादा प्रैक्टिकल और फैमिली फ्रेंडली बनाते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि 2903 वेरिएंट में सिर्फ 21 लीटर स्टोरेज मिलती थी, जो अब इस नए वर्जन में काफी बढ़ा दी गई है।
3 घंटे 50 मिनट में होगा फुल चार्ज (Bajaj Chetak 3001 launch)
बजाज चेतक 3001 में वही सभी स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं जो चेतक 2903 में मौजूद थे। इसमें कलर्ड एलसीडी कंसोल, टेक पैक सपोर्ट (कॉल रिसीव/रिजेक्ट और म्यूजिक कंट्रोल के लिए), हिल होल्ड असिस्ट (ढलान पर स्कूटर को स्थिर रखने के लिए) और गाइड मी होम लाइट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में मात्र 3 घंटे 50 मिनट का समय लगता है।
अपग्रेडेड रेंज, बेहतरीन स्टोरेज, उन्नत फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ बजाज चेतक 3001 न सिर्फ 2903 वर्जन का किफायती विकल्प है बल्कि TVS iQube और Ola S1X जैसे प्रतिद्वंद्वियों को सीधी चुनौती भी देता है। शहरी और पारिवारिक जरूरतों के हिसाब से यह ई-स्कूटर एक परफेक्ट पैकेज साबित हो सकता है।
2025 बजाज चेतक 3001 – जानिए क्यों है ये बेस्ट डील
बजाज ऑटो ने चेतक का अब तक का सबसे किफायती वेरिएंट Chetak 3001 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹99,990 रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh बैटरी पैक के साथ 127KM की ARAI सर्टिफाइड रेंज दी गई है। इसमें पहले से ज्यादा 35 लीटर की स्टोरेज स्पेस, हिल होल्ड असिस्ट, गाइड मी होम लाइट और स्मार्ट टेक पैक जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी को 80% तक चार्ज करने में केवल 3 घंटे 50 मिनट का वक्त लगता है। यह नया मॉडल पुराने चेतक 2903 को रिप्लेस करेगा और OLA S1X व TVS iQube को सीधी टक्कर देगा।
एक नज़र में चेतक 3001
कीमत : ₹99,990 (एक्स-शोरूम)
रेंज : 127KM (ARAI सर्टिफाइड)
बैटरी : 3kWh, 0–80% चार्जिंग टाइम – 3 घंटे 50 मिनट
स्टोरेज : 35 लीटर अंडरसीट
फीचर्स : हिल होल्ड असिस्ट, टेक पैक, गाइड मी होम लाइट
प्रतिस्पर्धा : TVS iQube, Ola S1X
पुराना मॉडल : बजाज चेतक 2903 को रिप्लेस करेगा