District Program Officer Suspended : महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा एक्शन, योजनाओं में गड़बड़ी पर अधिकारी पर गिरी गाज

By admin
2 Min Read
District Program Officer Suspended

Chhattisgarh News : महिला एवं बाल विकास विभाग ने बालोद जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति (District Program Officer Suspended) को उनके कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही और विभागीय योजनाओं के संचालन में अनियमितताओं के कारण तुरंत निलंबित कर दिया है। इस संबंध में विभाग ने एक आदेश जारी किया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 15 अप्रैल को बालोद के दौरे के दौरान सरकारी योजनाओं और आम जनता की सुविधाओं की समीक्षा की, जिसमें कई खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान टंडन जिला मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जबकि उनसे अपेक्षा की जा रही थी कि वे मंत्री के दौरे के समय उपस्थित रहकर कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी दें।

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पाररास (इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 18/1) में कई गंभीर समस्याएं सामने आईं, जैसे कि फर्जी उपस्थिति का रिकॉर्ड, पोषण ट्रैकर ऐप में अधूरी प्रविष्टियां, सखी वन स्टॉप सेंटर की निष्क्रियता, और करकाभांठ केंद्र में गंदगी। इसके अलावा श्री टंडन पर विभागीय बैठकों में नियमित अनुपस्थिति का भी आरोप लगाया गया है।

इन सभी खामियों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री राजवाड़े ने समीक्षा बैठक में नाराजगी व्यक्त की और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप किशन टंडन को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित (District Program Officer Suspended) कर दिया गया है और उन्हें निलंबन अवधि के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, बिलासपुर में स्थानांतरित किया गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading