CG School News : छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ (CG School Open) होने जा रहा है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में ‘‘शाला प्रवेशोत्सव’’ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर बच्चों को स्कूल से जोड़ने की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। मुख्यमंत्री का यह कदम राज्य को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश को पूरी तरह साक्षर बनाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यह असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘‘असंभव को संभव’’ बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होकर प्रयास करना होगा। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा विद्यालय से वंचित न रहे और सभी बच्चों का समय पर विद्यालय में नामांकन हो।
राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावशील है। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत तय किया गया है कि कक्षा 12वीं तक छात्रों के स्कूल छोड़ने की दर (ड्रॉपआउट रेट) को धीरे-धीरे शून्य किया जाए। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ‘‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान’’ की शुरुआत की जा रही है।
मुख्यमंत्री (CG School Open) ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत शासकीय स्कूलों (CG School Open) में शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की प्राथमिकता से पदस्थापना की जा रही है, ताकि शिक्षा का अधिकार प्रत्येक बच्चे तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से इस अभियान का नेतृत्व करने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की है, ताकि छत्तीसगढ़ को एक शिक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त राज्य बनाया जा सके।
गर्मी को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव (CG School Open)
प्रदेश में जारी गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। अब प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे। दो पालियों में संचालित स्कूलों में हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी। मानसून के आगमन के बाद परिस्थितियों के अनुसार समय में बदलाव किया जा सकता है। सामान्य स्थिति में स्कूलों का संचालन सुबह 9 से दोपहर 2 या 3 बजे तक किया जाएगा।
CM ने नेताओं से की ये अपील (CG School Open)
छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शैक्षणिक सत्र और ‘‘शाला प्रवेशोत्सव’’ की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है। गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। अब कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी, जबकि दो पालियों वाले स्कूलों में हायर सेकेंडरी की कक्षाएं 11 से 3 बजे तक चलेंगी।