Thursday, October 17, 2024
Homeराजनीति5 राज्यों के एग्जिट पोल LIVE : पंजाब में केजरी के दिल्ली...

5 राज्यों के एग्जिट पोल LIVE : पंजाब में केजरी के दिल्ली मॉडल को जनता का अप्रूवल मिलने के आसार, UP में मोदी-योगी का डबल इंजन हिट

लखनऊ. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले बात उत्तर प्रदेश की, जहां योगी और मोदी की जोड़ी फिर से हिट होती नजर आ रही है। इस राज्य में सेपिअंस रिसर्च के एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इसके मुताबिक, भाजपा को 212 सीटें मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोमवार को 7वें चरण के लिए मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. आज तक एक्सिस माय इंडिया  के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा को 71-101 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, बसपा के खाते में 3-9 और कांग्रेस के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं.

 

 

 

यूपी में 7 चरणों में हुआ मतदान : उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण के लिए 10 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 24 फरवरी, 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च, 7वें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले गए. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

 

 

कैसे थे 2017 के नतीजे  : यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के चुनाव नतीजों की बात करें, तो बीजेपी ने 312, सपा ने 47, बसपा ने 19, अपना दल ने 9, कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 3 सीटों पर निर्दलीय और 6 सीटों पर अन्य पार्टियों ने जीत हासिल की थी.

 

 

उत्तराखंड: आज तक- इंडिया टुडे एक्सिस
भाजपा: 36-46
कांग्रेस 20-30
बसपा: 2-4
अन्य: 2-5

 

 

पंजाब: जी न्यूज 
आप: 52-61
कांग्रेस: 26-33
अकाली दल+: 24 – 32
भाजपा+:  3-7
अन्य: 1-2

 

मणिपुर: एबीपी सी वोटर
भाजपा: 23-27
कांग्रेस: 12-16
एनपीफ: 03-07
एनपीपी: 10-14
अन्य: 02-06