Awas Plus Survey : जिपं सदस्य डा. अभिलाषा नायक के हाथों शुरू हुआ लेंधरा का आवास प्लस 2 सर्वे

Baramkela News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लेंधरा में “आवास प्लस 2” (Awas Plus Survey) योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक के करकमलों द्वारा किया गया।
इस सर्वे (Awas Plus Survey) का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2011 की जनगणना में छूटे हुए पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 100% आवासीय लाभ सुनिश्चित करना है।
जनपद पंचायत बरमकेला के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में शासन की ओर से चक्रधर नायक (DEO), वैभव सिंह सिदार (तकनीकी सहायक – आवास), नवल किशोर (तकनीकी सहायक – मनरेगा), कैलाश मालाकार (आवास मित्र) एवं प्रीति चौहान (कृषि मित्र) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. अभिलाषा कैलाश नायक (जिला पंचायत सदस्य), सहोद्रा सिदार (जिला पंचायत सदस्य), शारदा शोभाचंद्र मालाकार (मंडल अध्यक्ष, लेंधरा), भूतनाथ पटेल (पूर्व मंडल अध्यक्ष), ललिता पटेल, लक्ष्मी यादव एवं बबली पुजारी प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
सर्वेक्षण (Awas Plus Survey) के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और छूटे हुए जरूरतमंद परिवारों की जानकारी उपलब्ध कराई। जनप्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि कोई भी पात्र परिवार बिना आवास के नहीं रहेगा और शासन की योजना का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचेगा। यह सर्वे ना केवल ग्रामीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन और जनता के सहयोग से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।