Akanksha Puri Red Dress : भोजपुरी स्टार आकांक्षा पुरी का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

By admin
2 Min Read
Akanksha Puri Red Dress
20
25
26
22
21
19
24
12

Akanksha Puri Hot Pics : भोजपुरी सिनेमा की स्टाइल आइकन और ग्लैमरस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri Red Dress) एक बार फिर अपने हॉट अंदाज़ और फैशन सेंस से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। previewहाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद बोल्ड और स्टनिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो रेड कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं।preview

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395

इस ऑफ-शोल्डर रेड क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में आकांक्षा बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही हैं। preview

उनके इस लुक को पूरा कर रहे हैं हेवी ईयररिंग्स, गोल्डन एक्सेसरीज़ और ओपन हेयर स्टाइल, जो उनकी अदा को और भी ग्लैमरस बना रहा है।preview

आकांक्षा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “Owning the night”, जो इस लुक के कॉन्फिडेंस को बखूबी बयां करता है। previewसाथ ही उन्होंने #style, #fashion, #akankshapuri जैसे कई हैशटैग्स का इस्तेमाल किया, जो उनके ट्रेंडी अवतार को दर्शाता है।previewउनकी इन तस्वीरों को अब तक 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स ने भी उनके इस लुक पर जमकर प्यार लुटाया है। previewड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी कमेंट में “फायर” लिखकर आकांक्षा के स्टाइल की तारीफ की है।preview

गौरतलब है कि आकांक्षा पुरी ( Akanksha Puri Red Dress) सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक और फैशनेबल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। preview

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपने हर नए लुक को शेयर करती रहती हैं।preview

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri Red Dress) का यह लेटेस्ट रेड अवतार यह साबित करता है कि चाहे रेड कार्पेट हो या कोई इवेंट, आकांक्षा पुरी हर मौके को अपने स्टाइल से Own करना जानती हैं!

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article