Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़पेट हेल्थ क्लीनिक द्वारा कुत्तों को दिया जाएगा निशुल्क एंटी रैबीज का...

पेट हेल्थ क्लीनिक द्वारा कुत्तों को दिया जाएगा निशुल्क एंटी रैबीज का टीका

रायपुर। राजधानी रायपुर के पेट हेल्थ क्लीनिक द्वारा 15 से 20 अगस्त तक कुत्तों को एंटी रैबीज टीका नि:शुल्क दिया जाएगा। पेट हेल्थ क्लीनिक के संचालक डॉ. पदम जैन ने बताया कि 6 दिनों तक शंकर नगर में स्थित उनके क्लीनिक में शिविर आयोजित कर कुत्तों को एंटी रैबीज टीका निशुल्क लगाया जायेगा। इसके लिए पशु पालकों को बताया जा रहा है कि जिनके जानवरों को टीका लगवाना है, वे निर्धारित तिथि से पूर्व अपने-अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन क्लीनिक में जाकर या मोबाइल नंबर 9981402001 में फोन कर करा सकते हैं। डॉ. जैन ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 15 वर्षो से निशुल्क शिविर लगाकर कुत्तों को एंटी रैबिज का टीका लगाया जा रहा है। यह टीकाकरण कार्यक्रम का लगातार 16वां वर्ष है। प्रतिवर्ष लोगों में इस आयोजन के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। इस टीकाकरण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रैबीज के बारे में जागृति पैदा करना है। 15 से 20 अगस्त तक रोजाना सुबह 9 से लेकर दोपहर 2 बजे तक कुत्तों में एंटी रैबीज के टीके नि:शुल्क पेट हेल्थ क्लीनिक अशोका टॉवर शंकर नगर रायपुर में लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बीते सालों में एक दिन का शिविर लगाया जाता था, लेकिन इस बार कोविड 19 की वजह से 1 दिन के बजाय 6 दिनों तक रखा जा रहा है जिससे जिला प्रशासन के सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन किया जा सकें। निशुल्क टीकाकरण के लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य है।
श्वान मालिकों को दिए जाएंगे पौधे: पेट हेल्थ क्लीनिक में कुत्तों का नि:शुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण के साथ ही पौध वितरण का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. जैन ने बताया कि विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी समस्त लाभान्वित श्वान मालिकों को पौधों का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष संस्था नेचर एण्ड हेल्थ वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस आयोजन के लिए सहयोग कर रहा है। पौधा वितरण के द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाना प्रमुख उद्देश्य है।