Wednesday, October 16, 2024
Homeखेल956 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने रवि बिश्नोई के अंदर भरी ‘आग’,...

956 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने रवि बिश्नोई के अंदर भरी ‘आग’, कहा- दबाव में दहाड़ना सिखाया

खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज  के लिए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ, स्क्वाड में शामिल एक खिलाड़ी का नाम हर किसी को हैरान कर गया. बात हो रही है लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की जिन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाला ये खिलाड़ी पहली बार सीनियर टीम में चुना गया है. राजस्थान के इस गेंदबाज ने बेहद ही कम वक्त में सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं और अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने महज 21 साल की उम्र में भारतीय टीम में जगह बना ली. रवि बिश्नोई टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद बेहद खुश हैं और उन्होंने इस मौके को पूर्व कप्तान और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले की देन बताया है. बता दें रवि बिश्नोई आईपीएल के पिछले दो सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले जिसके हेड कोच अनिल कुंबले ही थे. अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में बतौर क्रिकेटर रवि बिश्नोई ने काफी सुधार किया और इसी बात का जिक्र उन्होंने सेलेक्शन के बाद किया है. रवि बिश्नोई ने स्पोर्ट्स स्टार के साथ खास बातचीत में कहा, ‘मैंने अनिल कुंबले सर से काफी कुछ सीखा है. उनकी बातों ने मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में काफी मदद की है. वो हमेशा मुझे कहते थे कि कभी मुश्किल हालात में खुद पर भरोसा मत खोना. कुंबले सर ने कहा कि हमेशा अपनी ताकत पर टिके रहो. अनिल कुंबले ने मुझे कोई प्रयोग करने की सलाह नहीं दी. उन्होंने मुझे खुलकर खेलने के लिए कहा.’

 

 

आईपीएल में किया दमदार प्रदर्शन : बता दें रवि बिश्नोई ने आईपीएल में अबतक 23 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके खाते में 24 शिकार हैं. बिश्नोई ने साल 2020 में पहली बार आईपीएल के मंच पर कदम रखा और उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट चटकाए. अगले सीजन में बिश्नोई 9 मैचों में 12 विकेट ले गए. दूसरे सीजन में बिश्नोई का इकॉनमी रेट सिर्फ 6.34 रहा. बिश्नोई के अंदर टीम इंडिया शायद अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान को देख रही है. बिश्नोई की रफ्तार राशिद खान की तरह ही तेज है और ये खिलाड़ी भी विकेट के बीचों बीच गेंद फेंकने में भरोसा रखता है. बिश्नोई वहीं से गेंद को गुगली करते हैं और ओवर में एक या दो गेंद लेग स्पिन भी होती है जो कि बल्लेबाज के दिमाग में उलझन पैदा करती है. बिश्नोई को 17 लिस्ट ए और 42 टी20 मैचों का अनुभव है लेकिन उनकी ताकत अनिल कुंबले के साथ रहकर और बढ़ी है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 956 विकेट अपने नाम किए हैं.