गुरुद्रोण विद्यालय, रायगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

2 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ :-रायगढ़  गुरुद्रोण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हिंदी ,अंग्रेज़ी माध्यम, रायगढ़ में 26 जनवरी 2026 को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे विद्यालय के प्रबंधक श्री एफ.एल.सिंह महोदय द्वारा संपन्न किया गया । ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया ।IMG 20260126 WA0012
इस अवसर पर प्रबंधक महोदय, शिक्षा निर्देशक,प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों— न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व—पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया | उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने वाला दिवस है ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला । शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल एवं प्रेरणादायी बनाया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को राष्ट्रीय एकता, अनुशासन एवं देशसेवा की शपथ दिलाई गई । विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि वे संविधान के आदर्शों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देंगे ।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading