खेल

2nd Test Day 3 : भारत की पारी सिमटी, इंग्लैंड को दिया इतने रनों का टारगेट

Ind vs Eng 2nd Test Live : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (2nd Test Day 3 ) विशाखापत्तम (वाइजैग) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. आज (4 फरवरी) मुकाबले का तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया है.

बता दें कि भारत ने यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ही सिमट गई. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमटी.

भारतीय टीम (2nd Test Day 3 ) ने तीसरे दिन के खेल में कुछ खास शुरुआत नहीं की. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और वह दूसरे दिन के अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए. फिर भारत ने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गंवा दिया, जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. रोहित और यशस्वी को अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. 30 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 81 रनों की पार्टनरशिप की.

हालांकि श्रेयस अपनी पारी को ज्यादा नहीं बड़ा कर सके और उन्हें रेहान अहमद ने पवेलियन भेजा. श्रेयस तो आउट हो गए, लेकिन गिल के इरादे स्पष्ट थे और उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत की स्थिति और मजबूत कर दी. गिल 147 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. गिल का अक्षर पटेल (45 रन) ने भी भरपूर साथ दिया. अक्षर-गिल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 89 रन जोड़े.

इसके पहले इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत काफी शानदार रही थी. एक समय उसका विकेट एक विकेट के नुकसान पर 113 रन था और जैक क्राउली तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम भी अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इरादे कुछ और थे. बुमराह ने ऐसा कहर बरपाया कि अंग्रेज बल्लेबाज देखते रह गए. बुमराह का साथ कुलदीप यादव ने खूब निभाया. दोनों ने मिलकर अंग्रेजों को लगातार झटके दिए.

नतीजतन इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गया. जैक क्राउली ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट हासिल किए. वहीं कुलदीप यादव को तीन सफलता हासिल हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए,

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button