Breaking News

Mahtarivandan 15th Installment : महतारी वंदन योजना के तहत 648 करोड़ रुपये की 15वीं किश्त जारी

Mahtari Vandan Yojna : छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना (Mahtarivandan 15th Installment) के अंतर्गत 69.32 लाख महिलाओं को 648.38 करोड़ रुपये की 15वीं किश्त जारी की। योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता राशि मिलती है।"

Raipur News : छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपये की 15वीं किश्त का भुगतान 1 मई को जारी कर दिया गया है।

इस योजना (Mahtarivandan 15th Installment) की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। अब तक योजना के तहत 15 माहों में प्रदेश की महिलाओं को 9788.78 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, और परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील (Mahtarivandan 15th Installment)

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वे अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि किसी प्रकार की राशि में रुकावट न हो। विभाग ने यह भी बताया कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है, क्योंकि कई हितग्राही महिलाएं जिनके आधार कार्ड इनएक्टिव हो गए थे, उन्हें इस बार की किश्त का भुगतान नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button