छत्तीसगढ़जांजगीरब्रेकिंग न्यूज

15 सालों में छग के सबसे बड़ा क्रिकेट सट्टा खाईवाल को दबोच नहीं सकी पुलिस, अब भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने की किलाबंदी तो पुलिस की रडार पर आ गया ‘अरूणÓ

रायपुर। बहुचर्चित क्रिकेट सट्टा खाईवाल अरूण पुलिस की रडार पर आ गया है। पुलिस, अब अरूण को नापने की तैयारी में है। जिन लोगों के बूते अरूण सक्ती में क्रिकेट सट्टे का एकछत्र राज चला रहा था, वे सफेदपोश चेहरे भी अब उससे पल्ला झाडऩे लगे हैं। ऐसे में स्वाभाविक रूप से यह यक्ष प्रश्न उठने लगा है कि अरूण पुलिस के हाथ आने से आखिर कितने दूर है…..? क्रिकेट सट्टा के कारण चर्चा में बने रहने वाला अरूण सक्ती में बैठकर कारोबार चलाएगा या फिर वह किसी महफूज ठिकाने की तलाश में जुट गया है। इस बात को लेकर कौतूहल व्याप्त है। वहीं भाजपा- कांग्रेस के नेताओं ने जांजगीर चांपा जिले में खासकर सक्ती में चल रहे क्रिकेट सट्टे को लेकर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

इस बुराई को जड़ से खत्म करें: क्रिकेट सट्टा, शराब व जुआ सरीखे सामाजिक बुराईयों पर पुलिस को ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि समाज का एक बड़ा तबका इससे प्रभावित होता है। पुलिस को अविलंब ठोस कदम उठाना चाहिए और क्रिकेट सट्टे का किस तरह सफाया किया जा सके, इस दिशा में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर पुलिस को आगे बढऩे की नितांत आवश्यकता है।
नारायण चंदेल, विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री

सरकार की शह पर चल रहा है क्रिकेट सट्टा: प्रदेश सरकार के संरक्षण में माफियाओं का जोर चल रहा है। क्रिकेट सट्टा, मटका, अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा, दूसरी ओर जांजगीर जिले के सक्ती में क्रिकेट सट्टा चरम पर चल रहा है। साथी ही जिले में जितने भी अवैध कारोबार चल रहे हैं, इसमें पुलिस की अहम भूमिका है। पुलिस से सांठगांठ करके अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद रहते हैं।
कृष्णकांत चन्द्रा, अध्यक्ष जिला भाजपा जांजगीर

गृहमंत्री से बात करूंगा: क्रिकेट सट्टा, मटका, शराब, ये समाज की सबसे बड़ी बुराई है। सक्ती व आसपास के इलाकों में क्रिकेट सट्टा का मकडज़ाल फैल चुका है, जल्द ही इस पर कारगर अंकुश लगना चाहिए। मैं इस संबंध में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस कप्तान पारूल माथुर से बातचीत करूंगा कि समाज की इस बुराई को समाप्त करने उचित कदम उठाएं ताकि हमारा क्षेत्र व प्रदेश साफ-सुथरा हो सके।
रामकुमार यादव, विधायक चन्द्रपुर

सट्टा खाईवालों को आखिर किसका संरक्षण है: सक्ती का क्रिकेट सट्टा पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चित है। प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को यह सब गोरखधंधा नजर नहीं आ रहा है। क्रिकेट सटोरियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। सक्ती के सट्टा खाईवालों को आखिर किसका संरक्षण है जो वे डंके की चोट पर इस अवैध साम्राज्य को संचालित कर रहे हैं। सक्ती विधानसभा क्षेत्र की जनता यह भी जानना चाहती है।
खिलावन साहू, पूर्व विधायक सक्ती

 

 

क्रिकेट सट्टा के नेटवर्क को ध्वस्त करे पुलिस: जांजगीर जिले के सक्ती में क्रिकेट सट्टा खुलेआम चल रहा है। बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर से मेरी यह मांग है कि क्रिकेट सट्टे के बढ़ते फन को कूचलने के लिए ठोस व कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
विष्णु तिवारी, कांग्रेस नेता

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button