कोण्डागांव। जिले में विगत 20 अप्रैल से कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें विगत दिनों कृषकों द्वारा कृषि उपकरणों एवं वाहनों के मरम्मत हेतु दुकानों के खोले जाने की सुविधा प्रदान करने हेतु प्राप्त अनुमोदनों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर द्वारा पंचर दुकानों एवं वाहन मरम्मत की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी। सोमवार को तहसीलदार गौतम चंद पाटिल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्याम एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण में पाया गया कि सोलिस यानमार ट्रैक्टर शोरूम संचालक द्वारा शोरूम खोला गया है साथ ही शोरूम में ग्राहकों की भीड़ भी इकट्ठा की गई है। जिसमें शोरूम संचालक द्वारा किसी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। जिसके अंतर्गत सोलिस यानमार शोरूम संचालक पर कार्यवाही करते हुए शोरूम को आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।