Friday, October 18, 2024
Homeखेलरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रायपुर में टकराएंगे युवी- ब्रेट ली, वीरू-मुरलीधरन, T-20 टूर्नामेंट में...

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रायपुर में टकराएंगे युवी- ब्रेट ली, वीरू-मुरलीधरन, T-20 टूर्नामेंट में करेंगे दो-दो हाथ, आयोजन को लेकर सीएस आज लेंगे बैठक 

रायपुर। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग-विश्व के सबसे खतरनाक स्पिनर श्रीलंका के मुरलीधरन, सिक्सर किंग युवी और आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली एक बार फिर 22 गज की पिच पर आमने सामने होंगे। अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में विश्व के पूर्व खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों की संबंध में 4 फरवरी को बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंत्रालय में अपरान्ह 3.30 बजे होगी। अनअकेडमी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में पांच देशों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे। भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाडी इसमें शामिल हो रहे हैं। भारतरत्न सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चन्द्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जोंटी रोड्स, हाशिम अमला, मुथैय्या मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान, अजंता मेंडिस और कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। 

2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होगी सीरीज: ये सीरीज 2 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर में आयोजित होगी. इस दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिगग्ज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. 

इस सीरीज का मकसद लोगों में रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है: अनअकेडमी के मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट  ने बताया, “हम जिसे बहुत गंभीर मानते हैं वह मुद्दा और हमारे लोगों और उनके मातापिता का पसंदीदा खेल इन दोनों को इस सीरीज में एकसाथ मिलाया गया है। एक ब्रांड होने के नाते हम जो संदेश देना चाहते हैं उसे प्रभावकारी रूप से सभी तक पहुंचाने के लिए यह साझेदारी हमारी मदद करेगी। टूर्नामेंट के प्रति पूरे देश में बढ़ रही उत्सुकता को देखकर हम बहुत खुश है। इस सीरीज में सहयोग हमारे लिए यकीनन खुशी और गर्व की बात है।”

सुनील गावस्कर ने किया था अनुरोध: टूर्नामेंट के आयुक्त प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से टूर्नामेंट के रायपुर में आयोजन के सिलसिले में अनुरोध किया था. जिसके बाद बघेल ने सहमति दी है. इस सीरीज में  इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज सहित श्रीलंका की टीमें भाग लेंगी.