Tuesday, December 3, 2024
Homeआम मुद्देरेलवे की नई समय-सारिणी, छग से गुजरने वाली 74 ट्रेनों का बदला...

रेलवे की नई समय-सारिणी, छग से गुजरने वाली 74 ट्रेनों का बदला टाइमिंग, 1 अक्टूबर से नए टाइमिंग में चलेंगी ट्रेनें, देखें सूची..

बिलासपुर।  बिलासपुर जोन स्टेशन से चलने वाली 74 ट्रेनों का समय एक अक्टूबर से बदल जाएगा। रेलवे से जारी आदेश के अनुसार 50 ट्रेनें अब अलग-अलग स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचेगी और रवाना होंगी। रेलवे के इस बदलाव से ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या का समाधान होने का दावा किया है। साथ ही इससे ट्रेनों के परिचालन के समय में बचत भी होगी। रेलवे प्रशासन की ओर से हर साल एक अक्टूबर को ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया जाता है। इस साल भी रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल किया है। उनमें अप व डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनें शामिल हैं। परिचालन समय कुछ प्रमुख स्टेशनों में ही बदला गया है। अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय पहले की तरह ही रहेगा।

एक अक्टूबर से लागू होगा रेलवे का आदेश।

रेलवे ने 74 ट्रेनों के समय में किया आंशिक बदलाव।

अलग-अलग स्टेशनों में बदली हुई समय में पहुंचेगी ट्रेनें।

ट्रेनों का समय जोन के अलग-अलग स्टेशनों में बदला गया है, जिससे समय की बचत भी होगी और ट्रेनों के लेटलतीफी की समस्या से निजात भी मिलेगी। इस फैसले का सीधा लाभ यात्रियों का मिलेगा।