गरियाबंद

राम के नाम से गुंजा कोपरा:-पंडित  श्री कामता प्रसाद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ग्राम कोपरा के रंगमंच साहड़ चैंक प्रांगण में प्रतिवर्ष अनुसार तीन दिवसीय श्री रामचरित मानसगान सम्मेलन का आयोजन 07 से 09 अप्रैल तक किया गया। यह कार्यक्रम मयारू गणेश उत्सव समिति कोपरा एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए कथा वाचकों ने कार्यक्रम में तीन दिन तक भगवान श्री राम, माता सीता और रामचरितमानस के महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया गया।वहीं खचाखच भरे मंचस्थ श्रोताओं ने भी राम नाम को अपने जीवन में आत्मसात किया। भक्तिमय माहौल में गीत संगीत से हर कोई मंत्रमुग्ध हुए। रामायण  के प्रख्यात व्याख्याकार कामता प्रसाद ने छत्तीसगढी भाषा में भगवान श्रीराम के महिमा का बखान का श्रोताओं का मन मोह लियाकुडेरादादर से आए प्रसिद्ध जय गुरुदेव संकीर्तन मानस मंडली के व्याख्याकार कामता प्रसाद जी ने जोरदार जोशीला अंदाज में राम नाम का बखान किया। कामता प्रसाद जी ने हंसी ठिठोली करते श्रोताओं मानस गान सुनाया।

आयोजन समिति ने तीन दिन तक विशाल भंडारा भी लगाया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया। समापन दिवस को आयोजित भंडारा में 5000 हजार लोगों ने भोजन प्रसादी किया। भंडारा आयोजन भी दानदाताओ के सहयोग से आयोजित किया गया। जनसेवा ही प्रभु सेवा की भावना को दृष्टिगत रखते हुए कोपरा के समाजसेवी एवं ग्राम वासियों ने भोजन प्रसादी बांटी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button