क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायपुर

राजधानी की सड़कों पर तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर हुई कार्रवाई

रायपुर। राजधानी रायपुर शहर में बढ़ते सड़क हादसे को रोकने पुलिस मुस्तैद है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के निर्देश पर शहर के कई चौक-चौराहों में बुधवार शाम को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। एसएसपी के निर्देश में बुधवार को शहर के सात प्रमुख चौराहों जिसमें तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव, एसआरपी चौक, शास्त्री चौक और जयस्तंभ चौक पर बैरिकेड् लगाकर चेकिंग पाइंट बनाकर शाम पांच बजे से आठ बजे तक सरप्राइज चेकिंग की। जिसमें 70 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गईएवं 350 से अधिक वाहन चालकों के घर नोटिस भेजी जा चुकी है यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पिछले दो महीने से रायपुर पुलिस द्वारा ऐसे तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चेकिंग की जा रही है। यातायात विभाग द्वारा शहर के अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही की जा रही है। विभाग ने अब तक कुल 380 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। इसके साथ ही आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार शहर के प्रमुख मार्गों पर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button