छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा : इस जिले को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल में एक नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि सांसद राहुल गांधी ने अपने कवर्धा प्रवास के दौरान लोगों की मांग पर कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया था, उनके वायदे और क्षेत्रीय लोगों की मांग का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। नये मेडिकल कॉलेज के संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस  सिंहदेव, वन मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर भी मौजूद थी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 9 है। प्रदेश में राजधानी रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर, दुर्ग, कोरबा व महासमुंद में एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जा रही है। सीएम द्वारा कवर्धा में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा और इसके अस्तित्व में आने के बाद संख्या 10 हो जाएगी।

 

 

सीएम की बड़ी घोषणाएं

1. सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

2. वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण।

3. वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा।

4. उडिय़ाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।

5. ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।

6. ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।

7. 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।

8. पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button