Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़मरवाही उप चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कल

मरवाही उप चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक कल

रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 9 अक्टूबर होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी चयन सहित चुनाव में जीत की रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर को नई दिल्ली से इंडिगों की नियमित विमान से 4.50 बजे पहुंचेंगे। शाम 7 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे। वे 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाम 7 बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। मरवाही चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति के समक्ष बूथ कमेटियों से संभावित प्रत्याशी को लेकर मिले नामों को रखेगी, इन नामों का पैनल तैयार कर एक नाम तय करने आलाकमान को भेजा जाएगा। मरवाही के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी करेंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक नामांकन शुरू होने के दिन ही होने के चलते यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रत्याशी का नाम नामांकन की अंतिम तारीख के पहले ही तय कर लिया जाएगा। कांग्रेस ने मरवाही उपचुनाव को लेकर तगड़ी तैयारी की है। बैठक में यहां पर प्रचार की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी। कांग्रेस यहां पर स्थानीय लोगों को ही प्रचार की जिम्मेदारी देने पर जोर दे रही है।