क्राइमछत्तीसगढ़बीजापुरब्रेकिंग न्यूज

बीजापुर में माओवादियों ने काट दी स्टेट हाइवे की सडक़, आवागमन बाधित, सीआरपीएफ की टीम मौके पर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने स्टेट हाइवे की एक सडक़ को देर रात काट दिया। दी। सडक़ कटने से बीजापुर क्षेत्र में आवागमन बाधित है। घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और जेसीबी सहित अन्य उपकरण मंगाकर सडक़ को ठीक किया जा रहा है। संभवत: जल्द ही सडक़ व्यवस्थित कर दी जाएगी। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के पास की है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बासागुड़ा में आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के पास दुर्गा मंदिर तक सडक़ काट दी। इसके चलते सुबह सडक़ पर आवागमन बाधित हो गया। यह सडक़ स्टेट हाईवे है। सडक़ काटने की ऐसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नक्सली इस तरह की हरकत कर कई बार जवानों को भी निशाना बनाने का प्रयास कर चुके हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button