करियरनारायणपुर

बस्तर फाइटर्स भर्ती : आरक्षक के 300 पदों पर हो रही भर्ती, जानें कब से भर्ती प्रक्रिया हो रही शुरू

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बस्तर फाइटर्स र विशेष बल अंतर्गत फाइटर्स आरक्षक के लिए 300 पदों पर नियुक्ति के लिए 9 मई से 21 मई तक बालक हाई स्कूल मैदान, नारायणपुर में भर्ती होगी। 9 मई से 21 मई तक भर्ती प्रक्रिया में प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक प्रवीणता संबंधी कार्य किया जायेगा। परीक्षा के द्वितीय चरण में . लिखित परीक्षा 5 जून को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 जून तक किया जायेगा। साक्षात्कार 24 जून से 30 जून तक होगा। अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 15 जुलाई को किया जायेगा। अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के दौरान वर्तमान में कोरोना (कोविड-19) महामारी संक्रमण को ध्यान में रखते हुये दस्तावेज जांच (मूल प्रमाण पत्र), शारीरिक मापतौल, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शासन/प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार मास्क एवं सेनेटाईजर लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगें।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button