Wednesday, December 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाफूड प्वाइजनिंग : बकरा-भात खाकर युवक की मौत, 30 से ज्यादा बीमार,...

फूड प्वाइजनिंग : बकरा-भात खाकर युवक की मौत, 30 से ज्यादा बीमार, 4 साल के बच्चे की हालत गंभीर

कोरबा . छत्तीसगढ़ के कोरबा में बकरा-भात की दावत खाकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग बीमार हैं। 4 साल के एक बच्चे की हालत गंभीर है। इनमें से 22 लोगों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। दावत में करीब आधा दर्जन गांव के लोग शामिल हुए थे। ऐसे में बीमार लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि कई लोग घरों में ही उपचार करा रहे हैं। फूड प्वाइजनिंग का शिकार इन लोगों में महिलाएं, पुरूष और बच्चे भी शामिल हैं। मामला पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमाटिकरा निवासी गुलाब मरकाम के घर बुधवार को महुआ तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें आसपास के करीब आधा दर्जन गांव के लोग आमंत्रित थे। इसके अलावा कोरिया जिले से भी रिश्तेदार पहुंचे थे। इस दौरान बकरा-भात की पार्टी का भी आयोजन किया गया था। खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। इस दौरान आनन-फानन में कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।