Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोण्डागांवपुलिस ने जब्त किया नोटों से भरा बैग, नक्सलियों के लिंक होने...

पुलिस ने जब्त किया नोटों से भरा बैग, नक्सलियों के लिंक होने की आशंका

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से नोटो से भरे बैग को जब्त किया है. दो व्यक्तियों के द्वारा  TUV कार में अवैध रूप से लगभग 80 लाख रुपये ले जाया जा रहा था. गाड़ी में सवार दोनों लोगों में से किसी के पास नगदी रकम से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं था. पुलिस ने नोटों से भरा बैग और वाहन जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरसगांव  पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाइट कलर की TUV कार में अवैध रूप से 80 लाख रुपया ले जाया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव के पास पुलिस की टीम द्वारा MCP लगाकर  वाहनों की जांच की गई. जांच के दौरान उत्तर प्रदेश पासिंग की महिंद्रा TUV कार में तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान कार के पिछले सीट में बने एक चेंबर से नोटो से भरा बैग बरामद किया गया. पुलिस को बैग की रकम की गिनती में 80 लाख नगद रुपये मिले, जिसके बाद पुलिस ने वाहन के चालक और कंडक्टर से रकम से संबधित दस्तावेज की मांग की. पैसो से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसों के साथ वाहन को भी जब्त किया. साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

 

 

नक्सलियों के तार होने पर भी हो रही जांच : कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी गुजरात के हैं. जो हैदराबाद से नगदी रकम लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने इस रकम को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, जिसके चलते पुलिस ने इन पर कार्यवाई करते हुए रिमांड में लेकर आरोपियों को भेजा. पैसों और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. एसपी के अनुसार पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि आखिर यह पैसा कहां से आया. इतनी बड़ी रकम एक वाहन में मिलने से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से भी जोड़कर इस पहलू में भी जांच की जा रही है.