रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए आज प्रात: 10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मरीन ड्राइव एसईसीएल रोड रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। प्लेसमेंट कैम्प में जिन पदों में भर्ती की जाएगी। इनमें एयरटेल पेमेंट बैंक रायगढ़ में ग्रामीण बैंक मित्र/एक्वीजिशन बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्युटिव के 10 पद रिक्त है। इसी तरह महावीर एनर्जी एंड कोल बेनिकेशन लि.रायगढ़ में टेक्नीशियन इंस्ट्रुमेंटेशन एवं इलेक्ट्रीशियन के 01-01 पद तथा महिन्द्रा ऑटोमोटिव रायगढ़ में टेक्नीशियन में 5 पद, इलेक्ट्रीशियन में 2 पद, कम्प्यूटर टेेक्नीशियन में 01 पद तथा हेल्पर में 5 पद रिक्त है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।