कोंडागांव। निर्माणाधीन मकान में टैंक को ठीक कर रहे दो राजमिस्त्री नीचे गिर गए। जहां दोनों की मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए मकान मालिक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नीचे उतरा, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की है। जानकारी के मुताबिक, कोंडगांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिहारीपारा में श्रीराम कश्यप के मकान में काम चल रहा है। गुरूवार की देर शाम दो राज मिस्त्री स्थानीय निवासी बीरू यादव और सोमन मरकाम सैप्टिक टैंक का ढक्कर खोलने के लिए उसके ऊपर चढ़े और सीढ़ी लगाकर नीचे उतरने का प्रयास किया, दोनों अंदर जा गिरे और बेहोश हो गए। मकान मालिक श्रीराम कश्यप कुछ बात करने के लिए दोनों राज मिस्त्रियों के पास आया तो देखा कि टैंक में बेहोश पड़े हैं। दोनों को टैंक के अंदर पड़ा देख श्रीराम ने शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंच गए। इस दौरान एक मजदूर ने सीढ़ी से नीचे उतरने का प्रयास किया तो उसे चक्कर आने लगा और घुटन होने लगी। इस पर टंकी के दूसरे किनारे पर छेद किया गया और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। उसके पहुंचने पर मकान मालिक श्रीराम ऑक्सीजन लगाकर नीचे उतरे और दोनों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, पर दोनों को बचाया नहीं जा सका।