बरमकेला। छत्तीसगढ़ में बीते साल 15 अगस्त को घोषित नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का मुख्यालय सारंगढ़ शहर में होना तय है। नए जिले के नए कार्यालय बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर कार्यालय का कम्पोजिट बिल्डिंग 15 एकड़ में बनेगा। इसके लिए जमीन फाइनल कर ली गई है। कलेक्टर न्यायालय रायगढ़ द्वारा सारंगढ़ के पटवारी हल्का नंबर 28 में स्थित शासकीय भूमि 109/1, 109/2, 109/3, 114/2, 120, 121 समेत कुल खसरा नंबर 14 कुल रकबा 5.878 हेक्टेयर जो शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से दर्ज है, को राजस्व विभाग के पक्ष में वापस लेकर उक्त सरकारी जमीन को नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग निर्माण के लिए ओएसडी (राजस्व) को हस्तांतरित करने का आदेश कलेक्टर न्यायालय रायगढ़ ने दिया है। गौरतलब हो कि बीते साल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चार नए जिले मोहला-मानपुर, सक्ती, मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की घोषणा की थी। इसके बाद कुछ महीने पहले राजनांदगांव में खैरागढ़ में हुए विधानसभा उपचुनाव में खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा हुई है। इन जिलों में दो महीने पहले ही राजस्व व पुलिस ओएसडी नियुक्त किए जा चुके हैं। वहीं इन जिलों की सीमाओं, राजस्व हल्का नंबर, थाना, जनसंख्या समेत अन्य जानकारियां भी राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है। जल्द ही ये जिले में अस्तित्व में आएंगे। इसके लिए नए कार्यालयों के लिए जमीन चिन्हाकित करने के साथ ही पूरा सेटअप तैयार हो रहा।
नए जिलों में 30-30 दफ्तर : अभी जो नए जिले बनेंगे, उनमें 30 दफ्तर रहेंगे। हर जिले में इंफ्र ास्ट्रक्चर तथा बाकी संरचनाओं के लिए 25-25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। नए जिले अभी जिन जिलों का हिस्सा हैं, वहां विभाजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनके स्टाफ से लेकर फ र्नीचर और रिकार्ड भी बंटवारा होगा। नए जिलों में कलेक्टोरेट व एसपी दफ्तर, माइनिंग, वाणिज्यकर, रजिस्ट्रेशन (डीआर), कोषालय, डीईओ, डीएफ ओ समेत लगभग 30 विभागों के कार्यालय खोले जाएंगे। हालांकि सरकार के 51 विभाग हैं। कई विभाग जैसे पर्यटन, संस्कृति, वित्त, वन आदि विभागों के कार्यालय नए जिलों में नहीं रहेंगे। यही नहीं, वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) का दफ्तर भी इनमें से एक ही जिले में होगा। कलेक्टर-एसपी कार्यालय में 20 से 30 पद और अन्य दफ्तरों में 5 से 10 अधिकारियों-कर्मचारियों को शुरुआत में यहां तैनात किया जाएगा।