Tuesday, December 3, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजधान के अवैध परिवहन एवं आनलाइन फर्जी एन्ट्री करने पर कलेक्टर ने...

धान के अवैध परिवहन एवं आनलाइन फर्जी एन्ट्री करने पर कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश

मुंगेली। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धान की अवैध परिवहन, भण्डारण और अनियमितता बरतने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र खुडिय़ा में अवैध परिवहन एवं धान की आन लाईन फर्जी एन्ट्री करने वालों के विरूद्ध पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आईआर) दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र खुडिय़ा के समस्त एटीआर (अचानकमार टाइगर रिजर्व) क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा विगत दिनों की गई शिकायत के आधार पर लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ राजस्व विभाग के अन्य अमलों द्वारा धान उपार्जन केन्द्र खुडिय़ा में धान की परिवहन, भण्डारण सहित संधारित विभिन्न पंजियों की जांच की गई। जांच के दौरान धान उपार्जन केन्द्र खुडिय़ा में 15 किसानों की एन्ट्री की गई और एन्ट्री समाप्त पश्चात् पुन: 13 किसानों की एन्ट्री रात्रि में की गई। जो आवक पंजी लिखने वाले की जानकारी में नहीं थी। जांच में 1795 बोरी धान की भौतिक रूप से खरीदी नहीं की गई केवल आनलाईन फ र्जी एन्ट्री किया जाना पाया गया। इसी तरह हमालों द्वारा धान उपार्जन केन्द्र में डेढ़ किलो से दो किलोग्राम धान किसानों से खरीदे गये धान की बोरी से निकालकर अन्य बोरी में डालने की जानकारी दी गई। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा समय समय पर बंद पाया गया। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधितों के विरूद्ध पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आईआर) दर्ज कराने तथा की गई कार्यवाही से कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट को अवगत कराने के लिए संबंधितों को निर्देश दिये है।