Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइमदो गज जमीन के लिए बेमानी हो रहे खून के रिश्ते, जमीन...

दो गज जमीन के लिए बेमानी हो रहे खून के रिश्ते, जमीन विवाद में तीन की हत्या, चार घायल, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

रायपुर। छग में भू विवाद में रिश्तों का भी जमकर खून हो रहा है। दो गज जमीन को लेकर मारपीट से हत्या तक के मामले सामने आ रहे है। हद तो तब होती है इसमें बच्चों की बलि तक दे दी जाती है। भाई ही भाई की हत्या कर देता है। जमीन विवाद के कारण बढ़ती हत्या की घटनाओं ने रिश्ते को तार तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। जमीन विवाद के कारण ही शुक्रवार की अलसुबह छग के महासमुंद जिले में खूनी संघर्ष हो गया। इस हमले में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी है। जबकि महिला का पति, उसकी सास और दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए रायपुर में भर्ती किया गया है। पुलिस ने परिवार के ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, तुमगांव थाना क्षेत्र के जोबा गांव निवासी जागृति (40 वर्ष) पत्नी ओस कुमार, बेटी टीना (16 वर्ष) व बेटा मनीष (9 साल) की हत्या कर दी गई। जबकि ओस कुमार (43 साल), उसकी मां अनार बाई (65 वर्ष), बेटा ओमन (20 साल) व बेटी गीतांजलि (18 साल) गंभीर रुप से घायल हैं। सुबह जब ग्रामीण सोकर उठे तो पूरा परिवार घर के बाहर खून से लथपथ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मामला पारिवारिक जमीन विवाद का है। घटना में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। मृतकों और घायलों के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने घटना के आरोप में परस गायकवाड़ (62 वर्ष) और ब्रिज सेन गायकवाड़ (27 साल) को हिरासत में लिया है।

जमीन बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं: ग्रामीणों के अनुसार, हमलावर आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि जमीन बंटवारे के बाद दूसरा पक्ष संतुष्ट नहीं था। पुलिस हिरासत में लिया गया एक आरोपी आरोपी फरसराम तीन महीने पहले ही हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया था। फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।