क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायपुर

दिनदहाड़े चोरी: बेटे के आधार कार्ड मांगने के बहाने घुसे और नकदी व जेवर लेकर भागे दो अज्ञात शख्स

रायपुर। दो अज्ञात शख्स मुंह में मास्क लगाकर पहुंचे और आधार कार्ड मांगने के बहाने पूरे घर की खाक छानने के बाद दिनदहाड़े नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। घटना राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, गोंडपारा अभनपुर बस्ती निवासी मुकेश धु्रव पिता रामू (36 साल) रोजी मजदूरी का काम करता है। मुकेश के पिता रामू लकवा ग्रस्त होने की वजह से उसके पिता व उसकी सकुन ध्रुव घर में ही रहती हैं। रोजाना की तरह 5 नवंबर की सुबह करीब 09.15 बजे काम करने मुकेश महावीर नगर अभनपुर चला गया। इस बीच करीब 11 बजे दो अज्ञात शख्स मुंह में मास्क बांधे उसके घर पहुंचे और उसकी मां को मुकेश का आधार कार्ड मांगने लगे। जब उसकी मां ने आधार कार्ड के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही और घर के बाहर काम करने लगी। तब दोनों कमरे में घुसकर आलमारी का ताला खोलकर उसमें रखे कान के सोने का लटकन दो, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का 6 गेंहू दाना, एक जोंडी चांदी का पायल एवं नगदी रकम 15,000 रूपए चोरी कर ले गए। दोनों युवकों के जाने के बाद उसकी मां ने मुकेश को फोन कर बताई तो वह घर पहुंचा और आलमारी को देखा तो जेवर एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गए थे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button