करियररायपुर

तीन हजार पदों के लिए 21 फरवरी से दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा

रायपुर.  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी ने 3000 परिचारक (लाइन) पद पर भर्ती के लिए कोरोना प्रोटोकाल के तहत सामाजिक दूरी की बनाये रखने की बाध्यता को देखते हुए प्रथम चरण में विज्ञापित पदों की संख्या के लगभग 15% अधिक अर्थात 3533 आवेदकों को बुलावा पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया गया है। उनकी दस्तावेजों के सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक सभी क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालयों में बने केंद्रों में होगी. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी ने परिचारक (लाइन) के 3000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किये थे। इसमें दसवीं में प्राप्त प्रतिशत अंक और वितरण कंपनी में अर्जित कार्य अनुभव के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। दसवीं में प्राप्तांक प्रतिशत का 70 प्रतिशत अंक और कार्य अनुभव के बोनस अंक – 1 से 3 वर्ष तक के लिये 20 तथा तीन वर्ष से अधिक के लिए 30 अंक दिये गए हैं। इसी मेरिट के आधार पर प्रवर्गवार प्रथम चरण में बुलावा पत्र भेजा गया है। परिचारक (लाइन) में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव व रायगढ़ क्षेत्र में अनारक्षित वर्ग के लिए 1459 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसके लिए कटऑफ 74.74 अंक है। अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 367 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसमें कटऑफ 63.28 है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 582 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसका पर कटऑफ 62.58 गया है। ओबीसी वर्ग के लिए 443 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसमें कटऑफ 65.24 अंक है।  अंबिकापुर (सरगुजा) क्षेत्र में अनारक्षित के 92 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसका कटऑफ 83.08 अंक है। अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 16 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसमें कटऑफ 73.34 है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 190 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसका कटऑफ 72.78 गया है। ओबीसी वर्ग के लिए 66 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसमें कटऑफ 66.62 है। जगदलपुर (बस्तर) क्षेत्र में अनारक्षित के 39 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसका कटऑफ 84.13 अंक है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 11 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसमें कटऑफ 73.20 है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 195 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसका कटऑफ 70.96 गया है। ओबीसी वर्ग के लिए 73 उम्मीदवारों को बुलावा पत्र भेजा गया है, जिसमें कटऑफ 72.03 है। उपश्रेणी भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी पद आरक्षित हैं. उनके लिए अलग से कटऑफ आए हैं। कटऑफ अंक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button