Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइमतस्करी के अनूठे तरकीब देख चकरा जाएगा सर, काम नहीं आयी, तस्करों की...

तस्करी के अनूठे तरकीब देख चकरा जाएगा सर, काम नहीं आयी, तस्करों की ये ट्रिक! 5 लाख रुपए का गांजा जब्त, दो को पकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गांजा की तस्करी चरम पर है। आप ने कई शातिर चोरों व तस्करों को देखा होगा, लेकिन इन गांजा तस्करों के नायाब तरीके को देख आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, शनिवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने एक पिकअप को रोक कर तलाशी ली तो नजारे देख कर उनका सर ही चकरा गया। तस्कर आम की पेटियों की आड़ में छुपा कर गांजा ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों के कब्जे से करीब पांच लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ओड़िशा से मध्यप्रदेश गांजा ले जाने की तैयारी में है।  ये तस्कर आम फल की गाड़ी में गांजा लेकर गौरेला के रास्ते मध्य प्रदेश के राजेंद्र ग्राम जाएंगे। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कोरोना जांच बेरियर कारीआम में नाकेबंदी की और मुखबिर द्वारा बताए गए गाड़ी के आने का इंतजार करने लगी। जैसी आम की पेटियों से भरा एक पिकअप पहुंचा तो उसकी तलाशी ली गई तो आम पेटियों के बीच में 390 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए बरामद हुई। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।