करियर

डीआरडीओ में 150 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

जॉब डेस्क। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के गैस टरबाइन रिसर्च संगठन (GTRE) में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस अभियान के माध्यम से ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और आईटीआई अपरेंटिस आदि के रिक्त 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हे। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

शैक्षणिक योग्यता : डीआरडीओ गैस टरबाइन रिसर्च संगठन (जीटीआरई) की अपरेंटिस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों के पास रेगुलर माध्यम से स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड डिप्लोमा आदि की योग्यताएं हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन अकादमिक मेरिट, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

150 पदों पर होगी भर्ती : डीआरडीओ जीटीआरई अपरेंटिस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट अपरेंटिस, तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस और ट्रेड अपरेंटिस के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी और योग्यता मानदंडों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना को देख सकते हैं।
क्र सं पद श्रेणी कुल पद
1 ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनी 75
2 डिप्लोमा अपरेंटिस ट्रेनी 20
3 आईटीआई अपरेंटिस ट्रेनी 25
4 ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनी (जनरल स्ट्रीम) 30

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां 

  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 मार्च, 2022
  • शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के लिए साक्षात्कार और लिखित परीक्षा की तारीख – 25 मार्च, 2022
  • जीटीआरई अपरेंटिस को ज्वॉइन करने की स्वीकार्यता तिथि – 31 मार्च, 2022
  • अंतिम तौर पर चयनित उम्मीदवारों की सूची की संभावित तिथि – 22 अप्रैल, 2022
  • जीटीआरई में अपरेंटिस ट्रेनी के तौर पर ज्वॉइन करने की तिथि – 02 मई, 2022

जानिए, आवेदन की प्रक्रिया 
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान दिशा-निर्देशों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं –
  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे अपरेंटिस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां नए पेज पर मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके अपना पंजीयन करें।
  4. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  5. अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  7. आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button