जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में TI, SI समेत प्रधान आरक्षकों का तबादला किया गया। लंबे समय के बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया हुई। जिसकी सूची बुधवार को एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने जारी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी इस तबादला आदेश में जिले के कुल 6 TI, 3 SI और 1 प्रधान आरक्षक और 2 आरक्षकों का तबादला हुआ है। निरीक्षक शिवशंकर गेंदले को जगदलपुर यातायात प्रभारी की नई जिम्मेदारी मिली है। वहीं निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास बकावंड और सुरेंद्र श्रीवास्तव को करपावंड चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही यातायात प्रभारी कैशलेश देवांगन को लाइन अटैच किया गया है।